बगहा में बाघ के आशियाने में आग लग गई, जिससे वीटीआर जल रहा है। पेड़ से लेकर घास तक से आग की लपटे आ रही हैँ। हालांकि वन कर्मी आग को बुझाने का लगातार प्रयास कर रहे है। लेकिन अभी तक आग पर काबू पाया नहीं गया है। बताया जा रहा है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वाल्मीकि स्टेशन और मदनपुर के बीच में आग लग गई है। इस अगलगी से वीटीआर के जंगलों के पेड़-पौधे समेत घास तक आग की चपेट में आ गये है। वीटीआर की सड़के घुएं से भरी हुई नजर आ रही है। आग लगने की सूचना पर वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू करने की कोशिश कर रहे है।
बता दें कि बाघों के लिए सबसे अच्छा और अनुकूल आशियाना बेंत के जंगल होते है। जो वाल्मीकि नगर रिजर्व में है, इस साल करीब वीटीआर के जंगलों में 30 से 35 एकड़ बेंत के जंगल जल चुके हैं। इसके साथ ही आग की चपेट में आने से अनेक बेशकीमती जड़ी बूटियां और पेड़ पौधे जलकर राख हो गए हैं। अनेक प्रजातियों के छोटे-छोटे पौधे भी जल रहे हैं।