जिले में अगलगी की घटना ने दो दर्जन से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। चूल्हे की चिंगारी से लगी भीषण आग ने दर्जनों परिवार का आशियाना जला डाला। वहीं एक घर के जलने से एक बेटी की शादी का सामान भी जलकर राख हो गया। लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति भी जल गई। अगलगी की घटना सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के सानी खराटी गांव में घटी।
चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग
जानकारी के अनुसार आग खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी। निकली आग में अपना तांडव दिखाते हुए लगभग 2 दर्जन से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची है और आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
लोगों के पास कुछ भी नहीं बचा
अग्नि पीड़ित परिवारों में राम इकबाल महतो, लगन महतो, मुन्ना महतो, शिव महतो, जय श्री महतो, प्राण महतो, जवाहिर महतो, संजय महतो, सूरत महतो, शत्रुघ्न महतो, नागेंद्र महतो सहित दो दर्जन से अधिक परिवारों के यहां घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। तरैया थाना क्षेत्र के सानी खराटी गांव में मुन्ना महतो के पुत्र की शादी 7 जून को थी। घर में शादी के मांगलिक गीत हो रहे थे। आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी भी हो चुकी थी। लेकिन इस अग्निकांड में यह सब कुछ जलकर राख हो चुका है। अब वहां के लोगों के पास कुछ भी नहीं बचा है।