गर्मी आते ही आग ने अपना तांडव दिखाना शुरु कर दिया है, शायद कोई ऐसा दिन ना हो जिस दिन आग ने तबाही ना मचाई हो। कभी 10 कभी 20 तो कभी 100 घरों को अपनी चपेट में लिया है। वहीं रात बेगूसराय के 200 घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। एक घर में लगी आग ने पूरे गांव को तबाह कर दिया।लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। हालांकि घर को जलता देख लोग बदहाल हो कर रोते दिखे।
बिहार में दिखा मोका तूफान का असर, तेज हवा के साथ हुई बारिश, कई जिलों में यलो अलर्ट जारी
अपने घरों को जलता देख लोग बदहाल नजर आए
बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा गांव स्थित पथला टोला के एक घर में किसी कारण वस आग लग गई। आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। लोग आग बुझाने का प्रयास करते रहे, पर आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वहीं दमकल विभाग की गाड़िया सूचना देने के करीब एक घंटे बाद पहुंची, तब तक आग ने 200 से ज्यादा घरों को तबाह कर दिया था। वही इस अग्निकांड के बाद लोगों के बीच हाहाकार मच गया है, लोग बदहाल दिखे।