धनबाद के जोड़ाफाटक स्थित आशीर्वाद टावर नामक बहुमंजिला अपार्टमेंट में वैवाहिक समारोह के दौरान लगी आग से शहर में एकबार फिर से कोहराम मच गया । आग इतनी भयानक लगी है कि दमकल की 12 से अधिक गाड़िया लगभग 5 घंटे तक आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगे हुए अपार्टमेंट से कुल 18 लोगों को बाहर निकाल कर उन्हें इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में एंबुलेंस से भेजा गया है जिसमे 1 की हालत गंभीर है।
वहीं आग के चपेट में आकर 14 लोगों की मौत हो गयी जिसमे दुल्हन की माँ समेत 10 महिलाएं 3 बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं।घटना स्थल पर पहुंच धनबाद डीसी- एसएसपी एवं बैंक मोड़ थानेदार ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया ।
रेस्क्यू के दौरान थानेदार भी झुलसे
घटना के सम्बंध में बता दें कि सुबोध श्रीवास्तव नामक सख्स के के बेटी की शादी थी उसी फंशन में लोगों का जुटान हुआ था।इसी बीच आग लगी और चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते आग में जलकर लोग अपार्टमेंट के फर्श और सीढ़ी पर लुढ़कने लगे। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों एवं बैंक मोड़ थानेदार पीके सिंह ने आशीर्वाद टावर के भीतर प्रवेश कर लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया । रेस्क्यू के दौरान बैंक् मोर थानेदार झुलस गए।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
मीडिया से बात करते हुए डीसी संदीप सिंह एवं एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि शादी के फंक्शन के वजह से लोगों की गैदरिंग थी इसी बीच आग लगी और घर के भीतर भगदड़ मच गई समय पर दमकल की टीम पहुंची और आग को काबू में करने की कोशिश में जुट गई दर्जन भर से अधिक दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी जो लोग इसके लिए कसूरवार होंगे उन्हें दंडित किया जाएगा।
घटना में 14 लोगों की मौत की सूचना है जबकि 18 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज स्थानीय पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में चल रहा है। वही एसएलएनएमसीएच के चिकित्सक डॉ डी पी भूषण ने भी घटना के लिए फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट एवं निगम के क्रियाकलापों को जिम्मेवार ठहराया। बता दें कि गत शुक्रवार की रात घटनास्थल से कुछ दूरी पर हाजरा अस्पताल में लगी आग ने 5 लोगों की जान ले ली थी।