दरियापुर प्रखंड से हताश करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां हरदिया चँवर में सैकड़ों बीघा में लगी गेंहू की फसल (Wheat Crop) में आग लग गई जिसके कारण खेत में सुनहरी और लहलहाती फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने में जुट गए लेकिन आग की लपटें कम होने के बजाय हवा से और अधिक भड़क रही थी।
फसल में अचानक लगी आग
बता दें कि दरियापुर प्रखंड के हरदिया चँवर में खेतों में लहलहाती गेंहू की फसल में अचानक आग लग गई और हवा के जरिए आग तेजी से फैलने लगी और सैकड़ो एकड़ में लगी फसल को पल भर में अपने चपेट में लेकर खाक कर दिया। वहीं चँवर में लगी आग की सूचना मिलते ही सभी ग्रामीण मौके पर पहुँच आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया था कि ग्रामीण उसे बुझाने में असफल रहे। वहीं लोगों के सामने देखते ही देखते सैकड़ों एकड़ में लगी फसल जलकर बर्बाद हो गई।
फसलें हुई खाक
वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही दरियापुर सीओ, सोनपुर एएसपी और दरियापुर थानाध्यक्ष धटनास्थल पर पहुंचे और आग के भयंकार रूप को देखते हुए दमकल विभाग को मौके पर बुलाया। जिसके बाद धटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग बुझाने की खूब कोशिश की सैकड़ों बीघा में लगी फसल को बचाने में असफल रही।