इस वक्त की बड़ी खबर पटना यूनिवर्सिटी से जुड़ी हुई आ रही है। जहाँ बमबारी और गोलीबाजी की हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ असमाजिक तत्वों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में गोली और बम चलाई है। छात्रों के दो गुटों के बीच हुई झड़प, बमबारी और गोलीबाजी तक पहुँच गई। इस घटना से यूनिवर्सिटी कैंपस में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
जांच में जुटी पुलिस
यूनिवर्सिटी में बमबारी और गोलीबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। हालाँकि अभी तक किसी के गिरफ्तार किए जाने की खबर नहीं है। बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी कैंपस में लगातार हो रही मारपीट, बमबाजी और गोलीबारी से कैंपस के छात्रों में डर का माहौल बन गया है। यहाँ पिछले 7 महीने में 15 बार बमबाजी, गोलीबारी, पत्थरबाजी और मारपीट जैसी घटनाएं हो चुकी हैं।