HAM के संरक्षक जीतन राम मांझी इनदिनों सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पहले सदन में उनसे मांझी के साथ तू-तड़ाक किए जाने को लेकर बिहार की राजनीति गर्म है। वहीं जहानाबाद में HAM नेता के बेटे पर गोलीबारी हुई है। इसे लेकर भी मांझी ने नीतीश कुमार को घेरा है। मांझी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे जितनी गलियां देनी है दीजिए, लेकिन बिहार को महाजंगलराज से मुक्त कीजिए।
गोलीबारी में HAM नेता का बेटा घायल
बता दें कि शनिवार की शाम को जहानाबाद में HAM के राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा के बेटे कुमुद रंजन पर गोलीबारी हुई। बदमाशों ने कुमुद रंजन गोली मारकर लूट को अंजाम दिया। फिलहाल कुमद रंजन का इलाज अस्पताल में चल रहा, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कुमुद रंजन मिली जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय कुमुद रंजन भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पद पर कार्यरत है। इस घटना को लेकर जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर कुमुद रंजन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “हमारे बेहद नजदीकी HAM के राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा जी के बेटे कुमुद कुमार को जहानाबाद में अपराधियों ने तबाडतोड तीन गोली मार दी है जिससे उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मुख्यमंत्री जी मुझे जितनी गालियां देनी हो दे दिजिए पर बिहारियों पर रहम किजिए,बिहार को महाजंगल राज से मुक्त किजिए।”