शादी समारोह या कोई भी आयोजन बिहार में हर्ष फायरिंग ट्रेंड बनता जा रहा है। कानून बनने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ना किसी तरह की रोक लगाई जा रहीं हैं। यह हर्ष फायरिंग चंद लम्हों में खुशियों को मातम में बदल दे रहा है। इस फायरिंग में किसी ना किसी की जान चली जा रही है। फिर भी दिखावे के लिए ट्रेंड चलाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सारण जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र से आया है, जहां बारात के दौरान हर्ष फायरिंग ने एक युवक की जान ले ली। चंद लम्हों में ही खुशियां मा’तम में बदल गया।
बारात के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, ली एक की जान
बताया जा रहा है कि मृ’तक बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी सुधीश राय का पुत्र रमेश यादव है, जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए सरवे सरेया थाना जलालपुर आया था। सुबह से सब सही चल रहा था, शादी थी तो जाहिर है घर में खुशियों का माहौल था, हालाकि बारात के दौरान अचानक से सब बदल गया। हर्ष फायरिं हुई, और गोली मृ’तक के कमर के नीचे जा लगी। जिसके बाद उसे स्थानीय ग्रामीणों व मुखिया की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृ’त घोषित कर दिया। हालांकि सदर अस्पताल लाने के बाद परिजन व मुखिया द्वारा चिकित्सक से विचार विमर्श कर श’व को बिना पोस्टमार्टम कराए ही लेकर चले गए। इस मामले को लेकर स्थानीय स्थानिय लोग भी कुछ बताने से परहेज करते नजर आए।