HAZARIBAGH : शहर में आए दिन चोरी व अपराध से जनता परेशान है। कभी चोर सामान चोरी कर ले जाते है तो कभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में फायरिंग हो जा रही है। शनिवार को बड़ा बाजार थाना अंतर्गत इमली कोठी चौक पर बड़कागांव बादाम निवासी राजेश कुमार पर दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी। बचने के लिए वह इमली कोठी चौक स्थित मेडिसीन प्वाइंट दवा दुकान में घुस गए। अपराधियों ने वहां भी उनपर फायरिंग की। जिससे कि दुकान का शीशा टूट गया। अपनी जान बचाकर वह करीब आधे किलोमीटर भागते हुए जैक एंड जिल स्कूल के समीप रूप श्री विनिमय प्राइवेट लिमिटेड छड़ की दुकान में जाकर घुसे और अपनी जान बचाई। इस दौरान अपराधियों ने 2 गोली दुकान पर चला दी। जिसमें संचालक रूपचंद्र अग्रवाल एवं उनके सुपुत्र राहुल उर्फ गोलू अग्रवाल बाल बाल बच गए। घटना की जानकारी के मिलने के बाद बड़ा बाजार थाना के प्रभारी घनश्याम सिंह मौके पर पहुंचे और राजेश कुमार से पूछताछ की जा रही है।वहीं छड़ दुकान से खोखा बरामद किया गया है।
क्या है पूरा मामला
राजेश कुमार ने बताया कि वह इमली कोठी चौक पहुंचे तो दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार थे। मेरी ओर फायरिंग शुरू कर दी। वह बचते हुए छड़ की दुकान पास पहुंचा और घर जाने के रास्ते में घुसकर जान बचाई। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह किसी को नहीं जानते। रूप श्री विनिमय प्राइवेट लिमिटेड के संचालक रूपचंद अग्रवाल ने कहा कि हम व्यापार करें कि इन मसलों पर पड़े। हम जिला पुलिस से आग्रह करते हैं कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं दुकानदारी कर रहा था इसी क्रम में एक युवक राजेश कुमार भागते हुए हमारे प्रतिष्ठान में घुस गए। जिसके पीछे एक या दो युवक बंदूक लिए भागते हुए आ रहे थे। युवक राजेश कुमार घबराकर हमारे घर के रास्ते में जाकर छिप गया। इसी बीच अपराधियों के द्वारा दुकान में 2 गोली चला दी गई।