DHANBAD : जिले में धारदार हथियार से एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक के दोनों आंख अपराधियों के द्वारा फोड़ दिए गए हैं। पुलिस के द्वारा शव को एसएनएमएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों से मृत युवक का विवाद चल रहा था उनके द्वारा सुपारी दी गई थी।
अपने घर जा रहा था युवक
बीती रात करीब 12:00 बजे की बताई जा रही है। पुटकी थाना क्षेत्र के श्रीनगर के रहने वाला सोनू राय अपने घर जा रहा था। इस दौरान पुटकी सिनेमा हॉल के समीप घात लगाए कुछ अपराधियों के द्वारा उस पर टांगी और चाकू से हमला कर दिया गया। चाकू से सोनू की आंख को फोड़ दिया गया है। इसके साथ ही टांगी से मारकर पूरे शरीर पर जख्मी कर दिया। पुलिस के द्वारा जख्मी युवक को एसएनएमएमसीएच अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
आरोपियों पर पहले भी प्राथमिकी
वहीं मृतक के भाई अरुण कुमार राय का कहना है कि बगल के ही रहने वाले से उसका विवाद चल रहा था। इस विवाद के कारण ही उसकी हत्या की गई है। मृतक के भाई ने पास के रहने वाले भानु राणा और संजय राउत पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं भाई ने कहा कि पूर्व में मारपीट के मामले में आरोपियों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। अरुण कुमार राय और सोनू राय दोनों जुड़वा भाई है। दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग परिजनों ने की है।
पूर्व में विवाद हत्या की वजह
वहीं थाना प्रभारी रासबिहारी लाल ने कहा कि पूर्व में चल रहे विवाद के कारण ही सोनू राय की हत्या हुई है। धारदार हथियार से अपराधियों ने उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।