बिहार इस वक्त बीमारियों की दोहरी मार झेल रहा है। एक तरफ डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार से पहली मौ’त हो गई। जानकारी के मुताबिक जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) पीड़ित बच्चे को एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड विभाग में भर्ती कराया गया था। जांच में जेई की पुष्टि होने के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन आखिरकार सचिन ने दम तोड़ दिया।
वेंटिलेटर पर था बच्चा
मृत बच्चे की पहचान पूर्वी चंपारण के मधुबन निवासी दुर्गा राय के 10 वर्षिय बेटे सचिन कुमार के रूप में हुई है। बीते 4 सितंबर को सचिन में जेई के लक्षण मिलने के बाद उसेएसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक पहले दिन से ही बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई थी। जिसके कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद उसकी मौत हो गई। बता दें कि बिहार में हर साल इस बीमारी से कई बच्चों की मौत होती है।