गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने दरवाजे पर सो रहे मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर ओपी के लाढ़पुर गांव की है। मृतक 39 वर्षीय ईश मोहम्मद मियां है। मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। व जांच में जुट गई है। वहीं घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने मछली कारोबारी की हत्या की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है।
एसआईटी में हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में 5 पुलिस अफसरों को शामिल किया गया है। जो घटना की जांच करेगी। वहीं पुलिस ने जल्द से जल्द कातिलों को गिरफ्तार कर खुलासा करने का दावा किया है। वहीं एसपी ने आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जाहिर की है।
मोहब्बत को पाने की जिद में हैवान बना प्रेमी, प्रेमिका सहित पूरे परिवार पर किया ए’सिड अटैक
हत्या की वजह बताई जा रही आपसी रंजिश
इस मामले को लेकर परिजनों का कहना है ईश महम्मद मियां घर के बाहर खाट लगा कर सो रहे थे। तभी रात के तकरीबन 2 बजे अपराधी पहुंचे और सिर में गोली मारकर फरार हो गए। मृतक के दामाद समी अहमद का कहना है कि गोली चली तब पटाखा जैसी आवाज आई। जिससे रात में ही परिवार के लोग जाग गए और बाहर निकले, तो देखा की ईश महम्मद मियां की मौत हो चुकी थी। अपराधियों ने सिर में गोली मारने के बाद चादर से चेहरे को ढक दिया था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
रात में ही श्रीपुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या की आशंका जाहिर की है। वहीं परिवार वालों ने किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस हत्या से जुड़े सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है