बिहार के अरवल में बीते रात सड़क दुर्धटना में पांच लोगों की मौ’त हो गई। वहीं इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया है। जहां घायलों को इलाज कर बेहतर इलाज के लिए पी. एम. सी. एच. भेज दिया गया है। वहीं मृतकों के श’व को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि पहली दुर्घटना कुर्था थाना क्षेत्र स्थित मखदुमपुर गांव में हुई जहां मखदुमपुर गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र लकी कुमार की पटना इलाज के क्रम में मौ’त हो गई। वही दूसरी घटना कलेर थानाक्षेत्र के पहाड़पुर मोड़ के पास हुई जहां एक अज्ञात वाहन ने एक टेम्पु में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौ’त हो गई जबकि आठ व्यक्ति घायल हो गए। मृ’तक की पहचान वर्दली बिघा गांव निवासी सतेंदर सिंह यादव के रूप में हुई है। सभी टेम्पु पर सवार एक हीं गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
वहीं तीसरी घटना करपी थानाक्षेत्र के खजूरी के पास हुई जहां दो बाईक के टक्कर में तीन लोगों की मौ’त हो गई, एवं दो लोग घायल हो गए। मृ’तक की पहचान अरवल जिले के राजद नेता बरबिघा गांव निवासी लाल बहादुर शास्त्री एवं उनके भतीजे उदय कुमार एवं भूआपुर गांव निवासी नीरज कुमार के रूप में की गई। वहीं घायल युवक की पहचान भूआपुर के ही गोल्डेन कुमार एवं विक्रम कुमार के रूप में की गई है। सभी को सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया है। जहां घायलों को इलाज कर बेहतर इलाज के लिए पी. एम. सी. एच. भेजा गया। पुलिस ने श’व को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
लालू’ की तरह ‘नीतीश’ ने किया घोटाला, पूर्व सीएम ने लगाया आरोप