[Team Insider]: शराबबंदी और नशाबंदी पर अपने एक लोकगीत से मशहूर हुई लोक गायिका इंदु देवी (Folk singer Indu Devi) उस समय अवाक रह गईं जब उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Syed Shahnawaz Hussain) ने अचानक उनके घर पहुंच गएँ।
अचानक दस्तक दी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के समाज सुधार अभियान के दौरान शराबबंदी और नशाबंदी पर अपने एक लोकगीत से मशहूर हुई लोक गायिका इंदु देवी शुक्रवार को उस समय अवाक रह गईं जब मुजफ्फरपुर के सकरी में उनके घर पर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने अचानक दस्तक दी और उनसे मुलाकात की। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को अपने घर पर देखकर इंदु देवी के आंसू छलक पड़े और वो भावुक हो उठीं। इंदु देवी ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि कोई मंत्री उनकी कुटिया पर आएंगे और एक बड़े भाई की तरह उनसे मिलकर उनके हाथ की बनी चाय भी पीएंगे। उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के अनुरोध करने पर इदु देवी ने शराबबंदी पर एकबार फिर गाना सुनाया।