RANCHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 2025 तक भारत को टीबी से मुक्त करना है। इसी के तहत टीबी के मरीजों को कोई भी नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्था, संस्थान, कॉरपोरेट निक्षय मित्र बनकर पोषण सहायता, जांच एवं रोजगार में सहयोग कर सकते है। इसी कड़ी में सदर अस्पताल में इलाजरत टीबी के पांच मरीजों को फूड बास्केट दिया गया। जिसमें उनके जरूरत के सामान मौजूद थे। ये वैसे सामान थे जो टीबी के मरीजों को तेजी से रिकवर होने में मदद करेंगे। बताते चलें कि स्टेट टीबी आफिसर डॉ रंजीत प्रसाद के द्वारा फूड बास्केट का वितरण रिम्स में किया गया। टीबी मरीजों को बीमारी से जल्दी ठीक होने के लिए बेहतर और सप्लीमेंट डाइट की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अतिरिक्त पोषण सहायता के लिए फूड बास्केट दिया जाता है। फूड बास्केट वितरण में टीबी एवं चेस्ट विभाग के एचओडी डॉ ब्रजेश मिश्रा, मेडिकल ऑफिसर डॉ टीके मिश्रा एवं राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मचारी उपस्थित थे।