Jamshedpur: भगीरथ शहीद आत्मा शांति महायज्ञ समिति की बैठक श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान बिष्टुपुर में आयोजित की गई। जहां बैठक में तीन दिवसीय महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। देश के बंटवारे के समय 20 लाख हिंदुओं की निर्मम हत्या कर दी गई थी। आत्माओं की शांति के उद्देश्य से जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्रों में पहली बार इस तरह के महायज्ञ का आयोजन भागीरथ शहीद आत्मा शांति महायज्ञ समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
धार्मिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन 14,15 व 16 जून को आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में किया जाएगा। जिसमें पूरे कोल्हान से श्रद्धालु एकत्रित होंगे और इस महायज्ञ में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उन आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। इतना ही नहीं इस महायज्ञ के पश्चात कई धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात भंडारा का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन होगा। बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण संस्थान में बैठक आयोजित कर समिति द्वारा राज्य वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस महायज्ञ में शामिल होने का आह्वान किया गया है।