Chatra : झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के तत्वावधान में वन कर्मियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन वन कर्मियों के निलंबन के विरोध में किया गया। वन प्रमंडल कार्यालय परिसर में इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से वन कर्मियों ने डीएफओ राजीव कुमार मीना से कर्मियों का निलंबन वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर निलंबन वापस नहीं लिया गया तो अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया जायेगा। बताते चलें कि प्रतापपुर वन प्रमंडल क्षेत्र में जंगल से जलावन की सूखी लकड़ी लाने के क्रम में वृद्ध व्यक्ति को उठक बैठक कराने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद मुख्यमंत्री के द्वारा संज्ञान लिया गया। इसी निर्देश के आलोक में तथा डीसी अबू इमरान के निर्देश के बाद उक्त तीनों वन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। वन कर्मियों का कहना था की तीनों वन कर्मी निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया गया है।