बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह अपहरण केस में पूर्व विधायक अनंत सिंह की आज यानि की शनिवार को दानापुर के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पवन कुमार की कोर्ट में पेशी हुई।। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही। अनंत सिंह पर ठेकेदार का अपहरण कर रंगदारी मांगने का आरोप है,साथ ही अपहरण के दौरान ठेकेदार को प्रताड़ित करने का भी आरोप है।इस मामले में बाहुबली अनंत सिंह और आरजेडी कोटे से नीतीश कैबिनेट में मंत्री रहे कार्तिकेय सिंह समेत 13 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। इस मामले में अनंत सिंह के वकील के सुनील कुमार ने बताया कि बिहटा थाना कांड संख्या 859/14 में मोकामा के पूर्व विधायक सह राजद नेता बाबूबली अनंत सिंह को आज सशरीर न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार की अदालत में पेश किया गया है। अनंत सिंह आदर्श कारा बेउर जेल से एंबुलेंस से कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया।