RAMGARH : पूर्व विधायक ममता देवी ने दुलमी प्रखंड के कुल्ही पंचायत के उरबा मौजा एवं टोला माथागोडा, डुमरिया टोला, बम्हनी में रजिस्टर-2 नहीं होने की वजह से भूमि का रसीद निर्गत लगभग 40 वार्षो से नहीं हो पा रहा है, जिससे उक्त गांव के सभी ग्रामीण परेशान हैं । ग्रामीणों की शिकायत के बाद पूर्व विधायक ममता देवी ने उरवा, माथागोड़ा, बह्मनी के ग्रामीणों के साथ रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार से मुलाकात की और इन सभी गांवों में रजिस्टर-2 नहीं होने पर गांव के लोगों की हो रही समस्या से अवगत कराया। साथ ही सुवर मारा चेक डैम से बेकार में बह रहे पानी को नहर के माध्यम से किसानों के खेतो तक सिंचाई हेतु पानी पहुंचाने को लेकर विभागीय स्तर से योजना बना कर आगे काम करने की बात भी कही। उपायुक्त चंदन कुमार ने दोनों विषयों को गंभीरता से लेते हुए पहल करने की बात कही। पहले भी पूर्व विधायक ममता देवी मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे से मिलकर ग्रामीणों की समस्याओं को रख चुकी है। इस पर प्रधान सचिव ने भरोसा दिलाते हुए कहा था बहुत जल्द ग्रामीणों की समस्या का सरकार के द्वारा ठोस कार्रवाई करते हुए इसके समाधान की दिशा में पहल करते बहुत जल्द ऑनलाइन रसीद निर्गत करने का भरोसा दे चुके हैं।