JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के जुगसलाई क्षेत्र में नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज में विद्युतीकरण की समस्या बहुत जल्द ही दूर होने वाली है। इसे लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जिले के सांसद विद्युत वरण महतो और क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने संयुक्त रूप से 48 लाख 64 हज़ार 600 की लागत से विद्युतीकरण की योजना का शिलान्यास किया है।
इसके साथ ही रेलवे ओवरब्रिज में दोनों ओर जाली लगाने, आगजनी की घटना से उत्पन्न होने वाली विभिन्न विपरीत समस्याओं से निजात के लिए फायर स्टेशन का निर्माण, साथ ही साथ पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए फुट ओवर ब्रिज जैसी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया।
रेलवे ओवर ब्रिज बनकर हुआ तैयार
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लंबे समय के मेहनत के बाद आज जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज बनकर तैयार हुआ है। अब रेलवे ओवर ब्रिज के समक्ष उत्पन्न हो रही विद्युतीकरण जैसी समस्याओं के लिए आज विद्युतीकरण योजना का शिलान्यास किया गया है। जल्द ही विद्युतीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा।
110 लाइट के खंभे लगाए जाएंगे, जिससे रात के समय आवाजाही में राहगीरों को परेशानी नहीं होगी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो पुनर्वास पार्किंग की समस्या और ऑटो स्टैंड का आश्वासन दिया गया था, उस पर भी कार्य किया जा रहा है।
चैलेंजिंग था रेलवे ओवरब्रिज का कार्य
दूसरी तरफ इस कार्य में खुशी जाहिर करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि उनके राजनीतिक करियर में सबसे चैलेंजिंग जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य पूरा करवाना था।उन्होंने कहा कि आज जो रेलवे ओवर ब्रिज बनकर तैयार है, इसके असली हकदार तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास हैं। जिन्होंने इस कार्य की नींव रखी और इस कार्य को पूरा करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि किसी कारणवश काम अधर में लटक गया था, जिस काम में गति देने का कार्य राज्य सरकार ने किया और आज सभी के अथक प्रयास से जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज आम जनता के सुपुर्द कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एक बड़ी समस्या फुट ओवर ब्रिज की समस्या को दूर करने का प्रयास भी उनके द्वारा किया जा रहा है। बहुत जल्द इस समस्या को भी दूर कर देंगे।