24 घंटे के भीतर टंडवा पुलिस ने किया उद्भेदन
CHATRA : चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के राहम बाईपास मोड़ के समीप हथियार के बल पर लोन रिकवरी एजेंट से हथियार के बल पर हुए लुटकांड का पुलिस ने 24 घंटों के भीतर उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने लोन रिकवरी एजेंट से लुटे गये एक लाख 30 हजार रूपये नकद,एक मोबाइल फोन,एक देशी कट्टा,एक जिन्दा गोली,लुटा हुआ बैग,एक टैब व एक थम्ब स्कैनर के साथ चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया हैं, जबकि दो अन्य लुटेरे फिलहाल फरार हैं।
गिरफ्तार लुटेरे टंडवा थाना क्षेत्र के गोन्दा व बेलवाटांड इलाके के रहने वाले हैं। भुक्तभोगी टंडवा में भारत फाइनेंश कम्पनी में लोन रिकवरी एजेंट के तौर पर कार्यरत था जो थाना क्षेत्र के बड़गांव और राहम गांव से करीब 2 लाख 11 हजार रूपये लोन की राशि को रिकवरी कर टंडवा की ओर लौट रहा था। इसी दौरान लुटेरों ने बाईक से पीछा कर राहम बाईपास मोड़ में लुट की घटना को अंजाम दिया था। प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फरार अन्य दो लुटेरों के पास शेष लूटे गये पैसे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही फरार दोनों लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।