बिहार के गोपालगंज के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पिछले 48 घंटे से मरीजों के बीच चार ला’शें पड़ी हुई है। लावारिश लाश को कुत्ते और चूहे नोच रहे है। दो दिनों से पड़े ला’श से बदबू आ रही है। मरीजों का वहां इलाज करा पाना मुश्किल हो गया है। संक्रमण फैलने का खतरा भी मरीज और उनके परिजनों पर बना हुआ है। लापरवाही की तस्वीर सामने आने के बाद डॉक्टर से लेकर कर्मियों ने इसपर अपना पल्ला झाड़ लिया है।
बता दें कि गोपालगंज का सदर अस्पताल मॉडल अस्पताल है। ये जिला डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव का गृह जिला है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा लापरवाही सामने आ रही है। वहीं मरीज अस्पताल से बाहर निकलकर अस्पताल प्रशासन को कोस रहें हैं। विपक्ष ने भी इस पर सवाल उठाया है। हम पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राणा ने इसे अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताते हुए सरकार से जांच कर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले में जब सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र प्रसाद से बात की गयी तो उन्होंने जांच कराने की बात कही है। वहीं, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।