JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में सोमवार सुबह लगभग चार घंटे बिजली गुल रही। ओपीडी के एमसीबी में आग लग जाने के कारण यह बत्ती गुल हो गई। इस वजह से हॉस्पिटल में तीन ब्लॉक की बिजली घंटों बाधित रही। बताते चलें कि अस्पताल के ओपीडी में लगे एमसीबी से ओपीडी, इमरजेंसी तथा प्रशासनिक भवन के बिजली का कनेक्शन है। बिजली आपूर्ति बंद रहने से यहां भर्ती मरीजों और डाक्टरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी में बिना बिजली के मरीजों का हाल बेहाल हो गया।
इमरजेंसी में टॉर्च जलाकर किया इलाज
इस दौरान डाक्टरों ने इमरजेंसी में टॉर्च जलाकर मरीजों का इलाज किया। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने कहा कि एमसीबी को ठीक करने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वें गंभीर है और जुस्को प्रबंधन जिनके द्वारा अस्पताल में बिजली सप्लाई की जाती है उनसे इस गंभीर विषय में बातचीत कर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे ताकि आगे से ऐसी समस्या न हो।