[TeamInsider]: भागलपुर (Bhagalpur) के ईशाकचक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है की इसाकचक पुलिस को गुप्त सूचना मिला था, कि ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ कुछ युवक तस्करी करने में लगे हुए हैं। इसके पूर्व में भी एक फर्जी पत्रकार को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था।
4.50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुए
भागलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी शुरू कर दी। छापामारी में पुलिस ने 4.50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है। चारों तस्कर ईशाकचक थाना क्षेत्र का हीं बताया जा रहा है। गिरफ्तार तस्कर मे मोहन कुमार, किशोर कुमार, गुड्डू कुमार और सुमित कुमार शामिल है। हालांकि पुलिस के मुताबिक सभी तस्कर घूम घूम कर ब्राउन शुगर बेचते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ईशाकचक थाना क्षेत्र में लगातार ब्राउन शुगर का मामला सामने आ रहा है जहां पर गांजा शराब ब्राउन शुगर जैसी तमाम नशीली पदार्थ में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है| इसके पूर्व में एक फर्जी पत्रकार को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार तस्कर को गिरफ्तार किया है। सभी की उम्र लगभग 19 से 25 वर्ष बताया जा रहा है। पुलिस चारों गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।