छपरा में अनियंत्रित होकर टोटो पलट गई। जिससे टोटो में सवार बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार वालों के चित्कार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया। मृत बच्चा छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बड़ा तेलपा निवासी विनोद कुमार राम का 4 वर्षीय पुत्र वीर प्रताप बताया गया है।
बताया जा रहा है कि विनोद कुमार राम की पत्नी अपने 4 वर्षीय बच्चे एवं एक पुत्री को लेकर साढ़ा ढाला से टोटो पर सवार होकर घर लौट रही थी। उस बीच टोटो ओवरब्रिज चढने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दबकर बच्चे की मौत हो गई। वहीं अन्य लोगों को मामूली चोटे आई है. वहीं दुर्घटना के बाद टोटो चालक को लोगों ने पकड़ लिया और उसी टोटो से बच्चे को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा बच्चे को मृत घोषित किए जाने के बाद आक्रोषित लोगों ने टोटो चालक की पिटाई शुरू कर दी. इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टोटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।