SSC MTS की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड की तलाश में बिहार पुलिस पटना सहित कई जिलों में छापेमारी कर रही है। पूर्णिया के जिस ऑनलाइन परीक्षा सेंटर पर छापेमारी में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था, उस केंद्र का मालिक कटिहार के खोटा मिलिक का रोशन मंडल, वैशाली का बेलसर का विवेक सिंह और नालंदा का नूरसराय का राहुल राज है। रोशन कटिहार के युवा जदयू का जिलाध्यक्ष है। उसकी भाभी कटिहार में ही जिला पार्षद है। मामले में प्रयागराज SSC में कार्यरत फ्लाइंग ऑब्जर्वर इजहार आलम पर भी केस दर्ज किया गया है।
छापेमारी के दौरान पूर्णिया डिजिटल और TCS के सात कर्मी पकड़े गए थे। इन कर्मियों ने अपने बयान में कहा कि रोशन मंडल, विवेक सिंह और राहुल राज की इजहार आलम के साथ सांठगांठ है। इजहार आलम को ही पूर्णिया डिजिटल का फ्लाइंग ऑब्जर्वर बनाया गया था।
इन लोगों ने एक-दूसरे से सेटिंग कर परीक्षा में फर्जीवाड़ा किया है। अब पुलिस माफियाओं रोशन मंडल, विवेक सिंह, राहुल की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस मामले में शुभम आनंद, कृष्णा और कन्हैया की संलिप्तता की जांच भी की जा रही है। पूर्णिया पुलिस पटना, कटिहार, वैशाली सहित कई जिलों में छापेमारी कर रही है। इसके पहले दानापुर पुलिस मुजफ्फरपुर और गया के ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर पर छापेमारी कर चुकी है।