छपरा के आरडीएम कॉलेज परिसर में प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा निशुल्क जांच का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुच कर अपना जांच करवाएं। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का चिकित्सा शिविर जांच शिविर पहले भी लगता रहा है लेकिन लोगों के मांग पर अब आरडीएम स्कूल में महीने के आखिरी रविवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर के द्वारा मरीजों का चेकअप कर उन्हें समुचित इलाज मुहैया कराई जाएगी। इस तरह के सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देकर डॉक्टर भी काफी खुश नजर आए, वही इस चिकित्सा शिविर में शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अश्वनी कुमार सिंह, डॉ सीमा सिंह, डॉ विकास कुमार सिंह,डॉ शैलेन्द्र कुमार,डॉ जितेंद्र कुमार महतो,डॉ आशुतोष रंजन,डॉ दीपक कुमार सहित दर्जनों डॉक्टरों ने इस निःशुल्क जांच शिविर में अपना समय दिया।