JAMSHEDPUR: जमशेदपुर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन के पावन माह में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से निशुल्क कांवर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष 16 जुलाई दिन रविवार को यात्रा मानगो से सुल्तानगंज के लिए रवाना होगी । इस आयोजन में प्रत्येक वर्ष केवल मानगों के ही श्रद्धालु जाया करते थे लेकिन इस वर्ष सोनारी और कदमा के भी कांवरिया निशुल्क कांवर यात्रा में शामिल रहेंगे। यह जानकारी संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कही ।
एक जुलाई से पंजीयन होगा
उन्होने कहा कि प्रत्येक वर्ष सोनारी और कदमा के रहने वाले कांवरिया लगातार कांवर यात्रा में शामिल होने के लिए संपर्क करते थे लेकिन तैयारी कम रहने के कारण सोनारी कदमा के लोग वंचित रह जाते थे। इस बार व्यवस्था तीन माह पूर्व से ही बनाई जा रही है। जिससे लोगों को असुविधा नहीं होगी । विकास सिंह ने कहा पहले ही जाकर समिति के लोगों के द्वारा रास्ते में पड़ने वाले सारे स्थान सुरक्षित कर लिए गए हैं ।
विकास सिंह ने कहा एक जुलाई से पंजीयन का कार्य आरंभ होगा। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज में लोगों का पंजीयन किया जाएगा । पूर्व में बाबा बैधनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित कांवड़ यात्रा में शामिल लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी । 18 वर्ष से कम आयु एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का पंजीयन नहीं किया जाएगा । कोच बस एवं छोटी गाड़ी के माध्यम से कांवरिया सुल्तानगंज जाएंगे । सेवक बम जिसकी संख्या लगभग डेढ़ सौ के करीब रहेगी वह ट्रेन से सुल्तानगंज जाएंगे । पंजीयन किए गए सारे कांवरियों का ड्रेस कोड और आईडी कार्ड होगा उसी आईडी कार्ड से वाहन एवं धर्मशाला में प्रवेश मिलेगा । डॉक्टर के साथ साथ इस बार दो नर्सें भी जत्था में में जाएगी जिससे महिला कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो ।