चतरा: चतरा शहर के तपेज ईलाके में हुए चर्चित प्रकाश यादव ब्लाईंड मर्डर केश का पुलिस ने खुलासा किया । घटना के बाद एसपी राकेश रंजन द्वारा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया जिसके बाद 48 घंटे में हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार हत्यारों को दबोचा गया।
क्या है पूरा मामला
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश में दोस्तों ने ही पीट-पीटकर प्रकाश को मौत के घाट उतारा था। बताया जा रहा है की उसके छाती को पैर से कुचल कर हत्या किया गया और शव को नदी के किनारे फेंक दिया गया। घटना में शामिल दिभा मोहल्ला निवासी चार अभियुक्तों सिंटू कुमार यादव, संजय कुमार यादव, प्रवीण यादव व विक्की कुमार को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी हत्यारे मृतक के ही मोहल्ले के रहने वाले हैं और आपस मे रिस्तेदार है। सभी की गिरफ्तारी शहर के दिभा मोहल्ला समेत अन्य इलाके से हुई है।
एक दर्जन आरोपी हिरासत में
विगत 14 फरवरी को हेरूवा नदी बसंती टोला तपेज ईलाके में प्रकाश कुमार यादव नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या हुई थी। जिसके बाद मामले की जांच कर रही एसआईटी ने शक के आधार पर पूछताछ किया। वही टेक्निकल टीम के सहयोग से एक दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान चार आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। वहीं अन्य फरार आरोपियों के धर पकड़ को ले अभियान तेज कर दिया गया है। एसआईटी में प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम, थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश सेठ, कौशल कुमार सिंह व बिना कुमारी समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।