बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर आज से आंदोलन करने वाली है। शिक्षक संघों ने दावा किया है कि शिक्षक बहाली के विरुद्ध विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान लाखों शिक्षक अभ्यर्थी पटना पहुंच रहे हैं। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने बताया कि राज्य के 38 जिलों से लाखों की संख्या में शिक्षक पटना के लिए रवाना हो गए हैं। शिक्षक अभ्यर्थी आज से आंदोलन में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 में संशोधन कर सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी में समायोजन करने की प्रमुख मांग समेत समान काम, समान वेतन और पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर आंदोलन की शंखनाद की गई है।
घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन
बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रारंभिक शिक्षक संघ और तमाम शिक्षक संगठन 11 जुलाई को विधायकों के आवास का घेराव करने के साथ-साथ विधानसभा घेराव करने की तैयारी में हैं। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सभी राजनीतिक दल से मिलकर प्रदर्शन के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राज्य के लाखों प्रारंभिक, माध्यमिक,उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षक और हक प्राप्ति, मान-सम्मान, अधिकार के लिए संघर्षरत है।
13 को बीजेपी का विधानसभा मार्च
बीजेपी ने भी शिक्षक अभ्यर्थियों के पक्ष में सड़क पर उतरने का फैसला लिया है। बिहार बीजेपी की ओर से 13 जुलाई को विधानसभा मार्च का ऐलान किया गया है। 13 जुलाई को बिहार बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च करेंगे। यह मार्च केवल रूट तक सीमित नहीं रहेगा। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा था की 13 जुलाई को विधानसभा मार्च तो होगा। इसके साथ ही मानसून सत्र में सदन के अंदर भी सरकार को घेरेंगे।