कारवाने-इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा पर निकले JDU नेता के काफिले पर हमले की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अररिया में भीड़ द्वारा उनके काफिले पर हमले किए है। गाड़ियों पर पत्थर बरसाए गए है और सर्किट हाउस का भी घेराव किया गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूचना पर जिले के पुलिस कप्तान, एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
सूखाग्रस्त इलाके का CM नीतीश कुमार आज करेंगे हवाई सर्वे
गाड़ियों पर कचड़ा फेका, शीशे भी तोड़े
बता दें कि एक अगस्त से JDU नेता द्वारा कारवाने-इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा निकाला गया था, 40 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा राज्य के 26 जिलों में जाएगी, यह यात्रा मुस्लिम वोटरों को रिझाने के लिए निकाली गई है। इस यात्रा में पार्टी के तमाम मुस्लिम समाज से आने वाले नेता शामिल रहेंगे। यात्रा की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के एमएलसी खालिद अनवर को दी है। जब काफिला अररिया में थी इसी दौरान मंत्री जमा खान और एमएलसी खालिद अनवर के काफिले पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान सर्किट हाउस में भी जोरदार हंगामा किया गया। मंत्री जमा खान के गाड़ियों पर पत्थर बरसाए, जिससे उनके गाड़ी के कांच टूट गए। बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने पहले जेडीयू नेताओं के कार पर कचड़ा फेंका, उसके बाद कार का वाइपर तोड़ा और फिर गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले।