रांची : G20 सम्मिट की बैठक रांची में 2 मार्च को की जाएगी । जिसको लेकर जी-20 देशों के डेलीगेट्स के स्वागत तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 20 देशों के लगभग 60 डेलीगेट्स एक मार्च को ही रांची पहुंच जाएंगे। सभी अतिथि मेहमान को एयरपोर्ट से सीधे होटल रेडिशन ब्लू लाया जाएगा।
विदेशी मेहमान को पारंपरिक व्यंजन परोसा जायेगा
विदेशी मेहमान झारखण्ड के मुख्य भोजन का स्वाद चखेंगे । यहां पर मड़ुआ से बने पकवान के साथ ही पारंपरिक व्यंजनों को परोसा जायेगा । साथ ही उन्हें यादगार के तौर पर झारखंड की पारंपरिक वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट की जाएंगी। इन उपहारों को तैयार करने की जिम्मेदारी झारक्राफ्ट को सौंपी गयी है। सरकार की ओर से झारक्राफ्ट को जिन उपहारों का ऑर्डर दिया गया है, उनमें लगभग 140 पीस बुकमार्क डायरी, 100 सिल्क के बने पारंपरिक जैकेट, लगभग 200 पीस ट्रेडिशनल डोकरा फ्रेमिंग सहित अन्य वस्तुएं शामिल हैं। झारखंड में स्थानिक आयुक्त को ओवरऑल को-ऑर्डिनेशन के लिए नोडल अफसर नामित किया गया है।
होटल रेडिशन ब्लू की सुरक्षा तीन लेयर में की गयी
जी-20 की बैठक रांची के होटल रेडिशन ब्लू में होगी। होटल रेडिशन ब्लू की सुरक्षा तीन लेयर में की गयी है। राज्य सरकार द्वारा रेडिशन ब्लू के अलावा कुछ कमरे होटल बीएनआर में भी बुक कराए गए हैं। कुल सौ कमरे बुक कराए जा चुके हैं।विभाग की ओर से होटल को पूरा मेन्यू उपलब्ध करा दिया गया है। इसमें पारंपरिक व्यंजनों को प्राथमिकता दी गई है ।उन्हें मिलेट्स भी परोसे जाएंगे।
सिल्क वैली देखने जायेंगे
तीन मार्च को जी-20 देशों के डेलीगेट पतरातू लेक का भ्रमण करेंगे ।डेलीगेट्स पतरातू भ्रमण के दौरान सिल्क वैली देखने जा सकते हैं। इस दौरान रेडिशन ब्लू होटल से लेकर कांके रोड होते हुए पतरातू लेक तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। वहीं, पतरातू रिसॉर्ट में झारखंड की मुख्य पारंपरिक वस्तुओं और कला से संबंधित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में जिन चीजों को डिस्प्ले किया जाएगा, उन्हें स्थानीय कलाकार तैयार करेंगे।
बैठक को लेकर रांची को सजाने संवारे का चल रहा काम
इसमें पेंटिंग्स की बिक्री भी की जाएगी। विदेशी मेहमान अपनी पसंद के अनुसार पेंटिंग्स खरीद सकेंगे। जी 20 बैठक को लेकर रांची को सजाने संवारे का काम चल रहा है ।जिस जिस रास्ते से मेहमान का आना जाना होगा वहां से अतिक्रमण हटाओ दिया गया है । रंग रोगन का काम दिन रात चल रहा है। सड़क के किनारे दीवार को रंग की जा रही है।मुख्य मुख्य सड़क और डिवाइडर को सजाया गया है।कार पार्किंग जोन को हटा दिया गया है।संदिग्ध लोगो की पहचान की जा रही है।सी आर पी एफ के कमांडो विदेशी मेहमान की छांव बन कर उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहेगे। बैठक स्थल और होटल में किसी व्यक्ति का प्रवेश पर प्रतिबन्ध रखा गया है।