बिहार दिवस को लेकर गांधी मैदान सज-धज कर तैयार है। सारी तैयारी पूरी हो गयी है। बिहार इस साल अपना 111वां स्थापना दिवस ”युवा शक्ति बिहार की प्रगति” पर मना रहा है। तीन दिवसीय समारोह में गीत, संगीत, नृत्य, कला प्रदर्शनी के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएंग। मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान के अलावा श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल व रवींद्र भवन में होगा। बुधवार को समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 5:30 बजे करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव होंगे। इसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर करेंगे। समारोह में सभी मंत्री, सांसद, विधायक व विधान पार्षद आमंत्रित किये गये हैं।
नीतीश कैबिनेट के फैसले से मंत्री ‘मालामाल’, शिक्षकों को लेकर भी निर्णय
पहले दिन जावेद अली का होगा गायन
समारोह के पहले दिन यानी की आज गांधी मैदान के मुख्य मंच पर पार्श्व गायक जावेद अली सुरों का जलवा बिखेरेंगे। रात आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक उनका कार्यक्रम है। वहीं श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम छह बजे से सात बजे तक आलोक राज व अशोक कुमार प्रसाद सुगम संगीत प्रस्तुत करेंगे। लोकगायिका नीतू कुमारी नूतन शाम 7:10 बजे से 8:40 बजे व प्राची पल्लवी साहू रात 8:50 बजे से 9:30 बजे तक कत्थक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। रवींद्र भवन में शाम छह बजे से रात 9:30 बजे तक कवि सम्मेलन होगा। इसमें शंभु शिखर व टीम में शामिल कवि अपनी-अपनी कविताओं से लोगों को गुदगुदायेंगे।
अलग-अलग गेट से प्रवेश
बिहार दिवस कार्यक्रम में जाने के लिए गांधी मैदान में अलग-अलग गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गयी है। गेट संख्या चार से विशिष्ट व अति विशिष्ट पदाधिकारियों का प्रवेश होगा. पैदल व्यक्ति पश्चिमी गेट संख्या एक, दो, तीन,चार व 13 को छोड़ कर सभी गेटों से प्रवेश करेंगे. मीडिया के लिए मौर्या होटल के सामने वाले गेट संख्या 12 से जाने की सुविधा होगी. गांधी मैदान में आनेवाले सभी वाहन गेट संख्या 10, 8, 7 व 5 से प्रवेश कर पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे। कार्यक्रम में लोगों की सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था को लेकर 57 जगहों पर 68 मजिस्ट्रेट के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। स्थायी व अस्थायी सीसीटीवी कैमरे से पूरी गतिविधि पर नजर रहेगी। समारोह में आनेवाले लोगों की सहायता के लिए गेट संख्या पांच, सात व 10 के पास हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।