बिहार के दानापुर से बालू माफियाओं में गैंगवार का मामला सामने आया है। जिसमें एक की गोली मारकर ह’त्या भी कर दी गई है। अवैध खनन को लेकर हुए विवाद में जिस व्यक्ति की ह’त्या की गयी है उसकी पहचान लाल बाबू राय के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुरे मामले की जाँच में भी पुलिस की टीम जुट गई है। इस घटना के बाद बिहार की कानून व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जाँच में जुटी पुलिस
बता दें कि पटना ज़िले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पतलापुर पंचायत के शंकरपुर गंगा घाट में अवैध बालू खनन पर वर्चस्व को लेकर कई बालू माफिया के गुट सक्रिय होने लगे हैं। कुछ दिनों पहले बालू माफियाओं के बीच गोलीबारी की घटना भी सामने आई थी। बालू माफियाओं के गैंगवार में ही सोनपुर के सैदपुर अलीपुर के रहने वाले लाल बाबू राय की गोली मारकर ह’त्या कर दी गई है। रविवार को गंगा नदी के समीप लाल बाबू राय की शव लावारिस अवस्था में पाया गया। लाल बाबू राय के सिर में एक गोली लगी हुई थी।
मौके पर पहुंची शाहपुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। शाहपुर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया की लाल बाबू राय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।