RAMGARH : नमामि गंगे योजना अंतर्गत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 30 सितंबर शनिवार को चितरपुर प्रखंड अंतर्गत रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में दामोदर एवं भैरवी नदी के संगम पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं रामगढ़ जिले वासियों सहित अन्य की उपस्थिति में उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, राज्य समन्वयक नमामि गंगे योजना अंजना भारती सहित अन्य का दामोदर एवं भैरवी नदी के संगम पर स्वागत किया गया। गंगा आरती के पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य के बनारस से आई टीम ने शिव तांडव स्रोत सहित अन्य मनमोहक नृत्यों के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया जिसके उपरांत बनारस के ही पंडितों के द्वारा संस्कृत श्लोकों भजनों व मंत्रों के साथ गंगा आरती संपन्न कराई गई।
गौरतलब हो कि नमामि गंगे योजना के तहत पूर्व में भी रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया है पर, इस बार उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर भव्य तरीके से गंगा आरती का आयोजन कराया गया। वहीं उपायुक्त द्वारा जारी किए गए वीडियो संदेश के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं सहित अन्य लोगों ने गंगा आरती कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
ज्ञात हो कि उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा रामगढ़ शहर अंतर्गत थाना चौक के समीप स्थित गांधी घाट को भी पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके उपरांत उन्होंने जिले के वरीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने जिले वासियों से भी किए जाने वाले विकास कार्यों से संबंधित सुझाव मांगे है। गंगा आरती के आयोजन के दौरान माननीय जनप्रतिनिधियों, जिले के वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, कर्मियों, गंगा समिति रामगढ़ के सदस्यों, दामोदर बचाओ संस्था के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।