RANCHI : गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को 6 दिन की रिमांड की कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। अब एटीएस रिमांड पर 6 दिनों तक उससे पूछताछ करेगी। इसके लिए एटीएस ने कोर्ट में आवेदन दिया था। रांची एटीएस के स्पेशल कोर्ट में एटीएस ने रिमांड पीटिशन दाखिल कर अमन श्रीवास्तव की 15 दिनों की रिमांड में देने की परमिशन मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने एटीएस को 6 दिनों की ही रिमांड की मंजूरी दी है। गैंगस्टर के वकील ने कोर्ट में बहस की और 15 दिनों की रिमांड का पुरजोर विरोध किया।
15 मई को किया गया था गिरफ्तार
कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को झारखंड एटीएस ने 15 मई को गिरफ्तार किया था। एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे मुंबई से गिरफ्तार किया और उसे रांची लाया गया है। डीजीपी अजय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की थी। बताते चलें कि उसके खिलाफ रांची, रामगढ़, चतरा, लोहरदगा, हजारीबाग और लातेहार में कई मामले दर्ज है। जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। वहीं उस पर पतरातू, बालूमाथ, चंदवा, खलारी, मांडू, गिद्दी, बड़कागांव के थानों में कुल 23 मामले दर्ज हैं।