[Team Insider] गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र के मर्चवार गांव में कलयुगी पुत्र ने लाठी से पीटकर अपने वृद्ध पिता और बड़े भाई की हत्या कर दी। इस हत्या को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बाइक की हिस्सेदारी के विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल मर्चवार गांव निवासी राकेश पासवान ने तीन माह पूर्व किस्त पर बाईक लिया था। जिसके उसके भाई से हिस्सेदारी को लेकर विवाद शुरू हो गया था। रविवार की रात में उसके बड़े भाई राणा पासवान के बीच विवाद के बाद पिता नंदू पासवान ने जब बीचबचाव का प्रयास किया। तो उसने पिता से बाईक का क़िस्त भरने के लिए पैसे की मांग की। इस बीच विवाद और बढ़ गया। राकेश पासवान ने पिता की एक नहीं सुनी। उसने लाठी से प्रहार कर अपने पिता नंदू पासवान और बड़े भाई राणा पासवान को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं घर में रोने धोने की आवाज के बाद एकत्रित ग्रामीण घायल पिता पुत्र दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने राकेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया है।थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बाईक में हिस्सेदारी और किस्त भरने को लेकर परिवार में विवाद हुआ था। इसी बीच राकेश ने अपने पिता और भाई की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया है।