BOKARO : बोकारो जिला स्थित बेरमो कोयलांचल में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में विस्थापितों की मांगों सहित अन्य मांगों को लेकर सीसीएल के तीनों एरिया ढोरी, बोकारो एंड करगली और कथारा से कोयला डिस्पैंच और ट्रांसपोर्टिंग ठप है। वहीं डीवीसी के बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा पावर प्लांट का मेन गेट आंदोलनकारियों ने जाम कर दिया है।
गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी बोकारो थर्मल में प्लांट के गेट के समक्ष धरना पर बैठे। वही बेरमो कोयलांचल में घूम घूम कर आंदोलन कार्यों का जायजा भी लेते रहे। इस संबंध में सांसद ने कहा कि हमारा कोयला हमारा जमीन पावर प्लांट और कोलियरी में गया है विस्थापितों का सब कुछ चला गया लेकिन इन लोगों को कोई सुविधा या मुआवजा नहीं मिला दूसरे लोग लाभ उठा रहे हैं। आज कोई जलावन के लिए कोयला ले जाता है तो पुलिस उसे पकड़ लेती है लेकिन यहां ट्रकों और रेलवे रैक से कोयला चोरी हो रहा है उसको देखने वाला कोई नहीं। जब तक कोल इंडिया के अध्यक्ष और डीवीसी के अध्यक्ष स्तर से वार्ता नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा और एक छटाक भी कोयला बाहर नहीं जाने देंगे।