गौनाहा में बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर ग्राम पंचायतों में अधिकारों में की जा रही कटौती के खिलाफ 16 से 31 अगस्त तक चलने वाली राज्यव्यापी हड़ताल में गौनाहा के मुखिया भी शामिल होकर सभी प्रकार के सरकारी कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं। गौनाहा प्रखंड मुखिया संघ ने इस संबंध में गौनाहा BDO शिवजन्म राम को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि हड़ताल के दौरान ग्राम पंचायत के सभी प्रकार के सरकारी कार्यक्रमों में बैठक का बहिष्कार किया जाएगा।
नरकटियागंज व गोरखपुर रेलखंड में 24 घंटे में चल रही महज 3 ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
ग्राम पंचायत को 73वां संविधान संशोधन के तहत प्रदत 29 अधिकारों को पूर्ण रूपेण ग्राम पंचायत को सौंपा जाए। ग्राम सभा की रक्षा के लिए पारित निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित की जाए। ग्राम पंचायत में चयनित योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना को ग्राम पंचायत को सौंपा जाए। पंचायत सरकार भवन के निर्माण में पूर्व में ही एलएईओ असफल साबित हुई है। इसके क्रियान्वयनकर ग्राम पंचायत को दिया जाए। मुख्यमंत्री नल जल योजना का कार्य पूरी तरह बाधित है इसे पीएचईडी से हटकर पूर्ण रूप से वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को दिया जाए। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रदीप पंजियार, विक्की कुमार, रामबिहारी महतो, दिवाकर पटवारी, छोटन साह, जयप्रकाश महतो, सुनिल कुमार आदि उपस्थित थे।