गौतम अडानी बिहार में बड़ा निवेश करने जा रहे हैं। देश का प्रमुख औद्योगिक घराना अडानी ग्रुप नवादा और मुजफ्फरपुर में सीमेंट फैक्ट्री खोलेगा। अदाणी समूह बिहार में दो जगहों पर सीमेंट फैक्ट्री लगा रहा है। जहां 2300 करोड़ रुपये का निवेश होगा। पहली फैक्ट्री नवादा के वारिसलीगंज में लगेगी, अडानी ग्रुप अंबूजा सीमेंट लिमिटेड के माध्यम से 1400 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। वहीं दूसरी फैक्ट्री मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में लगनी है। यहां अदाणी समूह 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
नवादा में 70 और मोतीपुर में 25 एकड़ जमीन मिली
अदाणी समूह को अपने निवेश के लिए नवादा में 70 तथा मोतीपुर में 25 एकड़ जमीन मिली है। उद्योग विभाग के तहत संचालित बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) ने भूमि का आवंटन कर दिया है। अदाणी समूह को नवादा के वारिसलीगंज में जमीन उपलब्ध कराई गई है। यह जमीन चीनी मिल की थी, जो 1993 के पेराई सत्र में तत्कालीन बिहार सरकार की भेंट चढ़ गई थी। वहीं, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में सीमेंट फैक्ट्री के लिए अदाणी समूह को दी गई जमीन भी चीनी मिल की थी।
बड़ी कंपनियों के बिहार में निवेश का रास्ता खुलेगा
ऐसा कहा जा रहा है कि अडाणी ग्रुप के बिहार में निवेश करने से अन्य बड़ी कंपनियों के लिए रास्ता खुलेगा। बिहार में यह भ्रम बना हुआ था कि बड़ी कंपनियां आने की इच्छुक नहीं होती है, जबकि ऐसा नहीं है। राज्य में निवेश का अनुकूल वातावरण औद्योगिक घरानों को आकर्षित कर रहा है। पूर्व में नवादा के वारसलीगंज स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने निवेश का प्रस्ताव दिया था। बियाडा की ओर से इस कंपनी को भूमि भी आवंटित किया जा चुका था। लेकिन, निवेश की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ने के कारण बियाडा ने आवंटन को रद्द कर दिया।
रोजगार के अवसर मिलेंगे
गौरतलब है कि अडानी समूह की सीमेंट फैक्ट्री लगने की सूचना सामने आने के बाद से क्षेत्र के बेरोजगारों में रोजगार की नई उम्मीद देखने को मिल रही है। इस फैक्ट्री के माध्यम से हजारों की संख्या में लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही बिहार भर में उद्योग धंधा को लेकर नए अवसर मिलेंगे।