बिहार के गया एयरपोर्ट को दिल्ली और कोलकाता एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, जिसके बाद यहां घने कोहरे, धुंध और कम विजिबिलिटी में भी फ्लाइट्स लैंड कर सकेंगी। दरअसल गया एयरपोर्ट पर भी कैट वन लाइट सिस्टम लगाई जा रही है, मंगलवार को दिल्ली से भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण की तकनीकी टीम केलिब्रेशन के लिए पहुंची।
बताया जा रहा है कि अगले तीन-चार दिन में कैट वन लाइट सिस्टम एयरपोर्ट पर चालू हो जाएगा, इसके चालू होने के बाद गया एयरपोर्ट पर कोहरे, धुंध और भारी बारिश जैसी प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों में भी हवाई संचालन को बरकरार रखने में मदद मिलेगी।
बता दें कि किसी भी एयरपोर्ट पर कैट वन लाइट सिस्टम लग जाने से वहां विषम मौसमी परिस्थितियों में आसानी से फ्लाइट्स लैंड हो जाती है, इस सिस्टम के जरिए लैंडिंग के समय पायलट को सटीक रूप से रनवे दिखाई देता है। विजिबिलिटी 700 मीटर से भी कम होने पर फ्लाइट को लैंडिंग कराने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आती है, कैट वन लाइट सिस्टम एक तरह का नेविगेशन प्रणाली है,जो रनवे पर लगे रडार सेंसर्स और विमान के संपर्क से चलता है। इसी के साथ कैट वन लाइट सिस्टम में विमान का सीधा कनेक्शन रनवे के रडार सिस्टम से जुड़ा होता है, जो पायलट को रनवे पर विमान को उतारने, रनवे पर विमान की सही स्थिति में रखने की जानकारी देता है।