राज्य के गया (Gaya) जिले में आज दूसरे दिन भी नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण महाअभियान चलाया गया। अगर स्वच्छता के दृष्टि से देखा जाए तो बिहार में गया शहर प्रथम स्थान पर है। जिसे अब देश स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाने के लिए से इस महाअभियान को शुरू किया गया है। जिसमें मेयर, डिप्टी मेयर, अन्य सरकारी अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुरे शहर में भ्रमण कर लोगों के बीच सफाई को लेकर जागरूकता फैलाई।
सुप्रसिद्ध गायिका देवी जुड़ी मुहीम से
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय पहचान वाले गया शहर को “गयाजी” बनाने की मुहिम में आज सुप्रसिद्ध गायिका देवी ने भी अपनी हिस्सेदारी निभायी। उन्होंने गया के टेढ़े मेढे रास्तों पर घूम-घूम कर लोगों को साफ़ सफाई के लिए प्रेरित किया। यहीं नहीं उन्होंने सड़कों की सफाई कर रही कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित भी किया। बता दें कि सुप्रसिद्ध लोक गायिका देवी ने स्टेज शो कर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया । वहीं देवी ने गाया को हमेशा स्वच्छ रखने के लिए आम नागरिकों से अपील की। उन्होंने कहा कि हम अपनी अपनी छोटी-छोटी आदतों में बदलाव लाकर ही इस मुहिम को सफल बना सकते है।
बिहार में मिला पहला स्थान
बताया जा रहा है कि इस मौके पर गया के मेयर गणेश पासवान ने कहा कि पूर्व में साफ सफाई को लेकर गया शहर को बिहार में प्रथम स्थान मिला था। वहीं अब इस अभियान से गाया को देश स्तर पर उचित स्थान जरुर मिलेगा और इसके लिए नगर निगम के सफाई कर्मचारी से लेकर आम जनता तक प्रयास में लगे हुए है।
भविष्य में बदला जा सकता है गया का नाम
वहीं इस मौके पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि भविष्य में हम गया का नाम बदलकर ‘गयाजी” रखने वाले है। हमारा मानना है कि यह पवित्र शहर पूरे दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन सकता है। इस शहर का नाम “गयाजी” करने के लिए यह जरुरी है कि शहर में पूरी स्वछता रहे। जिससे यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों का मन मोह ले। हालांकि इसी अभियान से जुड़ने के लिए आज सुप्रसिद्ध लोक गायिका देवी गाया आयी है। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में देवी गया शहर में ही रुककर हर दिन सफाई अभियान से लोगों में जागरूक करेंगी।