गिरिडीह के मोंगिया स्टील समूह, सलूजा स्टील और लाल फेरो कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग की कारवाई दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी है। मोंगिया स्टील समूह के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया के घर और फैक्ट्री से बुधवार की देर रात नगदी के साथ बड़े पैमाने पर जमीन खरीद-बिक्री के दस्तावेज मिलने की बात सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस बारमदगी के बाद आयकर विभाग ने जांच और तेज कर दी है।
गुणवंत सिंह मोंगिया के आवास से नगद बरामद
बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की, लेकिन कारवाई में शामिल आयकर विभाग के एक अधिकारी ने इसके संकेत दिए हैं, कि मोंगिया स्टील समूह के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया के आवास से नगद बरामद होने के साथ जमीन खरीद बिक्री से जुड़े कई डॉक्यूमेंट मिले हैं। लिहाजा, जमीन खरीद बिक्री के डॉक्यूमेंट और नगद मिलने के बाद आयकर विभाग की कारवाई और तेज हो चुकी है। इतना ही नहीं पिछले कई सालों से मोंगिया स्टील समूह द्वारा टीएमटी और कच्चे माल की खरीदारी का रजिस्टर भी सही नहीं पाया गया। बड़े पैमाने पर रजिस्टर में हेराफेरी की बात कही जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: 15 दिन की रेकी, फिर अपराध को अंजाम, जानिए सुषमा बड़ाईक मामले में डिटेल
बड़े पैमाने पर रजिस्टर में हेराफेरी
मोंगिया स्टील समूह के गिरिडीह चार्टेड अकाउंट्स प्रवीण बरनवाल और देवघर के चार्टेड अकाउंट्स के घर से भी कई सारे कागजात ऐसे मिलने की बात कही जा रही है, जिसमें लेनदेन में करोड़ों की गड़बड़ी होने की बात सामने आई है। दूसरी तरफ सलूजा स्टील में हो रही कारवाई में आयकर विभाग को अब तक क्या हासिल हुआ है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। वैसे आयकर विभाग के सूत्र बता रहे हैं सलूजा स्टील में सिर्फ कुछ हद तक सिर्फ कच्चे माल के खरीद बिक्री में गड़बड़ी मिलने की बात सामने आई है। जबकि लाल फेरो के मालिक चेतू साहू, गांगो साहू और इनके बिजनेश पार्टनर मुकेश और बांके के ठिकानों के साथ विश्वशदीह की लाल फेरो फैक्ट्री में कई ऐसे डॉक्यूमेंट में खरीद बिक्री में गड़बड़ी पाई गई है। गड़बड़ी किस स्तर पर मिला है यह बताने से आयकर विभाग ने इंकार कर दिया है।