आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में जाकर उन्हें चुनौती देने का मन बनाया था। लेकिन वहां जगह नहीं मिल पाने के कारण उन्हें अपनी रैली रद्द करनी पड़ी। वाराणसी की रैली रद्द होने के बाद बीजेपी लगातार सीएम नीतीश पर हमलावर है। भाजपा सांसद रवि किशन, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्क्ष के बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सीएम पर हमला बोला है। सीएम की वाराणसी रैली रद्द होने पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह जमकर नीतीश पर हमलावर हुए। सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार के पास कहीं कोई वोट बैंक नहीं बचा है। वाराणसी में उनकी रैली में लोग नहीं जुट पाते इसलिए उन्होंने अपनी रैली रद्द कर दी है। नीतीश कुमार चले हैं घोड़ा के साथ मेंढक बनकर नाल ठुकवाने के लिए।
“हिस्सेदारी के लिए बैठक करते है विपक्षी गठबंधन“
वहीं, विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्हें बैठक से क्या लेना देना है। वह सिर्फ हिस्सेदारी के लिए बैठक करते है देश के लिए बैठक नहीं करते हैं। ये लोग राज्यों में तो अकेले अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं और देश को झांसा दे रहे हैं कि हम एक है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी से यह लोग लड़ कर देख चुके हैं क्या हाल हुआ।
“कांग्रेस की सरकार में भी अडानी ने किए है इंवेस्ट“
वहीं बिहार में अडानी निवेश कर रहे है जिसपर राजद और जदयू के सुर अडानी को लेकर बदल गए है। जिसको लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और इंडी गठबंधन का यह बचकाना हरकत है। राजस्थान में जब अशोक गहलोत की सरकार थी तो अदानी ने 60 हजार करोड़ से अधिक का उद्योग लगाया था। बघेल जब छत्तीसगढ़ में सरकार चला रहे थे तो वहां भी अडानी की कंपनी ने निवेश किया था। इनके पास मोदी के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं है तो अडानी को लेकर इधर-उधर की बातें करते हैं।