केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वह मीट की दुकान का खुद प्रचार करते हुए और लोगों को झटका मीट के लिए प्रोत्साहित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गिरिराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”बेगूसराय में कई लोगों से बात की और उन्हें झटका मीट की दुकान खोलने के लिए प्रोत्साहित किया है। आने वाले समय में और भी झटका मीट की दुकानें खोली जाएगी और उनका विस्तार किया जाएगा, और मैं व्यक्तिगत तौर पर उनकी दुकान का प्रचार-प्रसार करूंगा। अमर ( दुकान मालिक) का ये कदम सराहनीय है। हमारे धर्म में झटका ही जायज़ है।”
इसके अलावे गिरिराज सिंह ने एक विडियो भी पोस्ट किया है जिसमे वो कह रहे हैं, ”मैं सभी हिंदुओं से कहता हूं आप अपने धर्म की रक्षा करें, लोग अपने धर्म की रक्षा करें। हमारे धर्म में झटका है इसलिए हम झटका मीट खाएंगे। जो हलाल खाते हैं, वो हलाल खाएं, हम उनको मना करने नहीं जाएंगे।” केंद्रीय मंत्री के पोस्ट में एक पोस्टर भी दिखाई दे रहा है, जिसमें ‘गिरिराज अमर झटका मीट’ लिखा हुआ है और साथ ही दुकान का पता भी लिखा हुआ है। इस पोस्टर में नोट करके लिखा गया है, ”हमारे यहां शादी एवं अन्य पार्टी के अवसर पर ऑर्डर सप्लाई किया जाता है।” बताते चलें कि इससे पहले भी गिरिराज सिंह ने हिंदुओं से इस बात को लेकर अपील की थी और कहा था कि हलाल मांस छोड़कर हिंदुओं को सिर्फ झटके वाला मीट खाना चाहिए। साथ ही गिरिराज ने यह भी आरोप लगाया था कि साजिश के तहत हिंदुओं को हलाल मीट खिलाकर उनका धर्म भ्रष्ट करवाया जा रहा है।