CHATRA : चतरा जिले के गिद्धौर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में 12वीं की छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत मामले में कार्रवाई हुई। जिले के डीसी अब्बू इमरान के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय के वार्डन,शिक्षक और लेखपाल सहित कुल आठ कर्मियों को कार्यमुक्त किए जाने के से आक्रोशित विद्यालय की छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठी रही। आंदोलन पर बैठी छात्राएं विद्यालय कर्मियों को पुनः बहाल करने की मांग कर रही थी। आंदोलन कर रही चार छात्राओं की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन-फानन में छात्राओं को गिद्धौर उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्राओं को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
छात्रा की संदेहास्पद मौ’त
गौरतलब है कि 2 दिनों पूर्व विद्यालय की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली नेहा कुमारी नामक छात्रा की विद्यालय में ही अचानक तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसकी संदेहास्पद स्थिति में मौ’त हो गई। छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने विद्यालय के वार्डन पर छात्रा को जहरीली दवा खिलाने का आरोप लगाया था। वहीं विरोध में गिद्धौर मुख्य चौक पर परिजनों और ग्रामीणों ने उतर कर वार्डन सहित अन्य शिक्षकेतर कर्मचारियों की बर्खास्तगी की मांग को लेकर करीब 2 घंटे तक चतरा हजारीबाग मुख्य पथ को जाम रखा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी अब्बू इमरान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र को विद्यालय के वार्डन सहित अन्य शिक्षकेतर कर्मचारियों को अविलंब कार्य मुक्त कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था।