बिहार से एक ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। जहां शादी के 12 घंटे के अन्दर ही ट्रिपल तलाक हो गया। खाने को लेकर लड़का-लड़की के बीच शुरु हुआ विवाद तलाक तक पहुंच गया।नवादा के अंसार नगर की है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि अंसार नगर के रहने वाले गुलाम नबी की बारात पटना के फुलवारीशरीफ पहुंची थी, जहां रात में ही निकाह हुआ। जिसके बाद खाने को लेकर बाराती और लड़की वालों में बहस हो गई। जिसके बाद लड़की वालों ने भी लड़के के तरफ से आए सामान पर आपत्ति जताने लगे। जिसके बाद बहस और बढ़ गई। बहस इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक आ गया।
रातभर मैरेज हॉल में हंगामा होता रहा, जिसके बाद दुल्हन ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया और दूल्हे के साथ ससुराल जाने से मना कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की पर किसी ने बात नहीं सुनी जिसके बाद लड़की ने ही लड़के तो तलाक दे दी।