सीतामढ़ी में शादी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां कोर्ट परिसर में कैदी को पेशी के लिए लाई जाती है, वहीं आज सीतामढ़ी कोर्ट में कैदी को शादी के लिए लाई गई। और इसकी इजाजत भी कोर्ट ने ही दी। लेकिन अजीब बात ये है कि जिस प्रेमिका के अपहरण करने के जुर्म में प्रेमी जेल में कैद है, उसी प्रेमिका के साथ प्रेमी कोर्ट परिसर कैंपस के शिव मंदिर में हाथ में हथकड़ी लगाए शादी के बंधन में बंधा। कैदी के लिबास में दुल्हा, वहीं पुलिस और घरवाले बाराती बने।
एसडीएस कॉलेज के किरानी सह डेयरी व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली, व्यवसायी की स्थिति गंभीर
कैदी के लिबास में दुल्हा बना प्रेमी
बता दें कि प्रेमी (राजा) और प्रेमिका (अर्चना) लम्बे समय से एक दूसरे को पसंद करते थे। कुछ महिने पहले ही भाग के शादी करनी चाही। घर से भाग भी गए। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के पर लड़की के अपहरण का केस दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी राजा को गिरफ्तार कर सीतामढ़ी जेल भेज दिया गया। वहीं प्रेमिका घर चली गई। जिसके करीब 7 महिने बाद प्रेमी-प्रेमिका ने कोर्ट परिसर में घर वालों की मर्जी से शादी कर ली। हालांकि शादी के बाद प्रेमी को जेल भेज दिया गया है। वहीं राजा नरकटियागंज का रहने वाला है जबकि अर्चना सीतामढ़ी के बैरगनिया की रहने वाली है।