कैमूर में एक शादी समारोह तब तमाशा बन कर रह गया, जब शादी में दुल्हन से पहले प्रेमिका पहुंच गई। जिसके बाद दुल्हे को मंडप की जगह सीधे थाना जाना पड़ा।दरअसल कई सालों से साथ रहे रहे प्रेमी अपनी प्रेमिका से छुप कर कही ओर शादी करने की तैयारी में लगा था, जिसकी भनक उसकी प्रेमिका को लग गई। जिसके बाद प्रेमिका सीधे शादी के मंडप पर पहुंच कर हंगामा करना शुरु कर दिया। जिसके बाद लड़की के परिजन लड़के वालों से हर्जाने की मांग की और शादी से इंकार कर दिया। वहीं किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।जिसके बाद लड़के को मंडप की जगह थाना जाना पड़ा।
लड़की के परिजनों ने किया शादी से इंकार
बता दें कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के अकोढीं गांव के रहने वाले रामदुलार राम के पुत्र सरवन कुमार की शादी दुर्गावती थाना क्षेत्र के कल्हनुआ गांव निवासी अंगद राम की पुत्री प्रिया कुमारी के साथ होने वाली थी। जिसके बाद बारात भी आई और जयमाला भी हुआ, इसके आगे की रस्म होती इससे पहले ही दुल्हे की प्रेमिका रंजू कुमारी शादी में पहुंच गई और हंगामा करना शुरु कर दिया। महिला का दावा है कि वह प्रेमी से मंदिर में शादी कर चुकी है। हंगामे के बाद लड़की के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया, साथ ही दुल्हे के परिजनों से हर्जाना भरने की भी मांग की। व पुलिस को भी सूचना दी गई। जिसके बाद पहुंची पुलिस युवक को थाने ले गई, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही हैं।
प्रेमिका पहले से है शादीशुदा
बता दें कि दुल्हे की प्रेमिका भी पहले से शादी-शुदा हैं। करीब 10 साल पहले उसकी शादी हुई थी पर शादी के कुछ साल बाद ही महिला को किसी और युवक से प्यार हो गया। जिसके बाद महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी।