[Team Insider]: गोवा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के लिए एक बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर (Former Chief Minister Laxmikant Parsekar) ने शनिवार को घोषणा की कि वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टिकट से वंचित होने के बाद भगवा पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। फिलहाल पारसेकर पार्टी को कोर समिति के सदस्य और गोवा चुनाव के लिए भाजपा की घोषणा-पत्र समिति के प्रमुख हैं।
पारसेकर 2014 से 2017 के बीच गोवा के मुख्यमंत्री रहे
भाजपा ने इस बार मांद्रेम विधानसभा सीट के लिए मौजूदा विधायक दयानंद सोपते को टिकट दिया है। इस सीट पर पारसेकर ने साल 2002 से साल 2017 के बीच प्रतिनिधित्व किया था। 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में सोपते कांग्रेस प्रत्याशी के उम्मीदवार थें। जिन्होंने पारसेकर को हराया था। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद लक्ष्मीकांत पारसेकर को मुख्यमंत्री चुना गया था। पारसेकर 2014 से 2017 के बीच गोवा के मुख्यमंत्री रहे थे। बता दें कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोट पड़ेंगे और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।